विधानसभा आम चुनाव की तैयारियां शुरू

विधानसभा आम चुनाव की तैयारियां शुरू
X


चित्तौड़गढ़। विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई.वी.एम. वेयर हाउस, सामग्री संग्रहण एवं वितरण, मतगणना स्थल शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी सामान्य व्यवस्था, सचिव नगर विकास प्रन्यास, आयुक्त नगर परिषद एवं प्रधानाचार्य शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राउमावि को सामग्री संग्रहण एवं वितरण, मतगणना स्थल की साफ-सफाई कराने, वर्तमान स्थिति के अनुसार प्लान तैयार करने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल, सचिव नगर विकास प्रन्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।
 

Next Story