मेवाड महोत्सव समिति के जयकारे की तैयारियां जारी
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ महोत्सव समिति की स्वागत ‘‘जयकारा 2023’’ की बैठक महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्री नाथ गार्डन में अध्यक्ष अनन्त समदानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतड़ा एवं आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी के अनुसार कार्यक्रम आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं माताओं बहनों ने भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष अनन्त समदानी ने कहा कि इस बार जयकारा-2023 को भव्य बनाने के लिए संभाग का सबसे बड़ा विशाल पाण्डाल लगभग एक लाख स्क्वायर फीट में भव्य आयोजन के लिए बनाया जाएगा। साथ ही संस्था के उपाध्यक्ष भोलाराम प्रजापत ने कहा कि नवरात्री के इस पवित्र पर्व को चित्तौडगढ की जनता के लिए भव्य माता रानी का दरबार सजाया जाएगा। समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप काबरा एवं गोपाल पोरवाल ने बताया कि बैठक में पधारे सभी कार्यकर्ताओ ने भव्य मन्दिर बनाने, भव्य पाण्डाल, सफाई व्यवस्था, जल व्यवस्था, मंच व्यवस्था, आदि व्यवस्थाओं पर सुझाव दिये। समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल ने बताया कि बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया। बैठक के अंत मे स्वागतम् ‘‘जयकारा 2023’’ पोस्टर का विमोचन किया।