आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर तैयारियां तेज

 आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर तैयारियां तेज
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिला प्रशासन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर प्राथमिक तौर पर तैयारियां तेज कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने सोमवार को अपने कक्ष में लोकसभा चुनाव-2024 के मध्यनजर धनबल के दुरुपयोग को रोकने तथा निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के कार्यों से संबंधित निर्देशों की अनुपालना एवं प्रवर्तन कार्रवाई करने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की तैयारी बैठक ली। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी भी उपस्थित रहे और अधिकारियों से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। 

बैठक में आगामी चुनाव को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने एवं आपसी समन्वय से कार्य करने हेतु निर्देशित किया। विभागों को समय से कार्य करते हुए संयुक्त टीमें बनाने, नारकोटिक्स संबंधी गतिविधियों के रूट पर निगाह रखते हुए कार्रवाई करने, अवैध शराब पर कड़ाई से रोकथाम लगाने आदि को लेकर दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी समय पर आगामी चुनाव हेतु तैयारियां पूर्ण करें।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आचार संहिता लागू होते ही निष्पक्ष चुनाव हेतु प्रवर्तन एवं रोकथाम की कार्रवाई प्रभावी रूप से सुनिश्चित करें। इसके अलावा व्यय व्यय अनुवीक्षण संबंधी तैयारियों पर भी चर्चा की। बैठक में जिला कोषाधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सीजीएसटी एवं एसजीएसटी के अधिकारी, लीड बेंक मेनेजर आदि उपस्थित रहे।

Next Story