नवरात्रा को लेकर शक्‍त‍िपीठों पर तैयारियां, मंदि‍रों पर रोशनी से की जा रही आकर्षक सजावट

नवरात्रा को लेकर शक्‍त‍िपीठों पर तैयारियां, मंदि‍रों पर रोशनी से की जा रही आकर्षक सजावट
X

च‍ित्‍तौड़गढ़। शारदीय नवरात्रि में शक्तिपीठो पर नानाविद धार्मिक अनुष्ठान किये जाते है, जिसके तहत जिले के प्रमुख शक्तिपीठ झांतला माता में नवरात्रि की पूर्व संध्या यानि आश्विन कृष्णा अमावस्या को घटस्थापना के साथ अनुष्ठान प्रारंभ होंगे जबकि दुर्ग स्थित कालिका माता, जोगणिया माता, सगरा माता, मरमी माता, चामुण्डा माता, लालबाई फुलबाई माता, एलवा माता, अम्बा माता, असावरा माता, सहित प्रमुख शक्तिपीठो पर आश्विन शुक्ला प्रतिपदा को शुभ मुहुर्त में घटस्थापना के साथ नवरात्रि महोत्सव प्रारंभ होंगे। प्रमुख शक्तिपीठ कालिका माता मंदिर में नवरात्रि अनुष्ठान के लिए जिला कोषालय में रखे देवी के आभूषण शुक्रवार को पूरी सुरक्षा के साथ मंदिर ले जाये गये। शक्ति पीठो के अलावा अन्य लोकदेवताओं के मंदिरो में भी घटस्थापना रविवार को की जायेगी वहीं कई श्रद्धालु इस नवरात्रि में भी रामचरित मानस के पाठ करेंगे जबकि शक्ति उपासक दुर्गा सप्तशति के पाठकर मां दुर्गा के सभी नवरूपो की आराधना करेंगे। जिले के प्रमुख शक्तिपीठो पर नवरात्रि के दौरान लगने वाले मेलो की तैयारियां अंतिम चरण में है। सभी प्रमुख शक्तिपीठों पर आकर्षण विद्युत सज्जा की सजावट की गई है।

Next Story