घर पर ऐसे तैयार करें जयपुर की मशहूर प्याज की कचौड़ी, खाकर हर कोई करेगा तारीफ

घर पर ऐसे तैयार करें जयपुर की मशहूर प्याज की कचौड़ी, खाकर हर कोई करेगा तारीफ
X

भारत देश अपनी विविधता की वजह से जाना जाता है। यहां हर राज्य का अपना अलग खास तरह का खाना है। अगर बात करें राजस्थानी खाने की तो राजस्थान में नाश्ते के कई ऑप्शन मिल जाते हैं। सुबह से लेकर शाम तक राजस्थान के जयपुर जिले में आपको जगह-जगह प्याज की कचौड़ी मिल जाएगी। ये खाने में इतनी स्वादिष्ट लगती है कि क्या कहने। इसे लोग चाय के साथ खाना बेहद पसंद करते हैं।

अगर आप कभी जयपुर गए होंगे तो आपने भी प्याज की कचौड़ी जरूर खाई होगी। जो भी व्यक्ति एक बार ये खास कचौड़ी खा लेगा, वो उसका स्वाद भूल नहीं पाएगा। ऐसे में आप अगर चाहें तो बड़ी ही आसानी से इसे घर पर बना सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इस तरह की प्याज की कचौड़ी बनाना बताएंगे, जिसको खाकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा। इसको बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

how to make Pyaaz Ki Kachori at home Pyaaz Ki Kachori recipe in hindi

प्याज की कचौड़ी बनान का सामान

  • 1.5 कप बेसन
  • मैदा
  • 2 बड़े प्याज
  • पत्तियों के साथ कटा हुआ 2-3 हरी मिर्च
  • बारीक कटी हुई अदरक
  • हरा धनिया

how to make Pyaaz Ki Kachori at home Pyaaz Ki Kachori recipe in hindi

  • 1/2 चम्मच अजवाइन
  • 1/2 चम्मच हींग
  • 1/2 चम्मच नमक
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच गरम मसाला
  • 1/2 छोटी सी लहसुन की कली
  • सौंफ 

how to make Pyaaz Ki Kachori at home Pyaaz Ki Kachori recipe in hindi

विधि

सबसे पहले एक बड़े बाउल में मैदा, बेसन, नमक और अजवाइन डालें। इसके बाद इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें।

how to make Pyaaz Ki Kachori at home Pyaaz Ki Kachori recipe in hindi

अब थोड़ी-थोड़ी देर में पानी डालकर बेसन गूंथें। इसे तैयार करके कुछ देर के लिए अलग रख दें। इसको कुछ देर रखने के बाद स्टफिंग तैयार करें।  

how to make Pyaaz Ki Kachori at home Pyaaz Ki Kachori recipe in hindi

प्याज की कचौड़ी की स्टफिंग तैयार करने के लिए जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा, सौंफ और एक चुटकी हींग डालकर भूनें। इसके बाद कढ़ाही में कटे हुए प्याज डालकर तब तक पकाएं जब तक कि प्याज सुनहरा ना हो जाए
इसके बाद प्याज में अदरक का पेस्ट और कटी हरी मिर्च डालकर कुछ देर तक और भूनें। सही से भूनने के बाद इसे ठंडा करने के लिए अलग रखें। ऊपर से हरा धनिया जरूर डालें।

how to make Pyaaz Ki Kachori at home Pyaaz Ki Kachori recipe in hindi

जब स्टफिंग ठंडी हो जाए तो एक लोई लेकर उसे पहले हल्का बेल लें। इसके बाद अब इसमें प्याज की स्टफिंग भरकर चारों तरफ से दबा कर बंद कर दें। आखिर में इसे सुनहरा होने तक सेंके। इसे आप हरे धनिये की चटनी के साथ परोस सकते हैं। 

Next Story