भरतनाट्यम की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार राजश्री की प्रस्‍तुति 19 को

भरतनाट्यम की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार राजश्री की प्रस्‍तुति 19 को
X

चित्तौड़गढ़ ।  भरतनाट्यम की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार राजश्री वारियर की दो प्रस्तुतियां  चित्तौड़गढ़ में बुधवार 19 अप्रैल को आयोजित हो रही है । केरल निवासी राजश्री बहुत पुरस्कारों से सम्मानित है । गुरु मैथिली व गुरु जयंती सुब्रमण्यम की शिष्या राजश्री ने भरतनट्यम नृत्य में काफी नाम कमाया है। स्पिक मैके के पूर्व चेयरपर्सन जे.पी.भटनागर ने बताया कि पहली प्रस्तुति  दिन में 11 बजे नीरजा मोदी स्कूल में तथा 6:30 बजे मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार में आयोजित होंगी।

Next Story