श्री बालाजी व्यायाम शाला सेगवा हाउसिंग बोर्ड के बच्चों को गणवेश किए भेंट

श्री बालाजी व्यायाम शाला सेगवा हाउसिंग बोर्ड के बच्चों को गणवेश किए भेंट
X

चित्तौडगढ  विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के द्वारा श्री बालाजी व्यायाम शाला सेगवा हाउसिंग बोर्ड के बच्चों को गणवेश भेंट किए बालाजी व्यायाम शाला संचालक संजय कुमार मोड ,मनीष दाधीच व समस्त बालाजी व्यायाम शाला के सदस्य द्वारा और पार्षद रमा शर्मा ,दीपक शर्मा, हितेश कटारिया ,रवि बैरागी ,अमित प्रजापत, भरत मेनारिया, सत्यनारायण ,वैष्णव अंतिम मोड ,बब्लेश मोड के द्वारा स्वागत किया गया।
बालाजी व्यायाम शाला विधायक महोदय चंद्रभान सिंह जी आक्या का हार्दिक आभिनंदन व आभार व्यक्त करती है व उनके उज्वल भविष्य की कामना करती हैं।
 

Next Story