हादसे से बाल-बाल बचे राष्ट्रपति बाइडन, अचानक काफिले से टकराई कार, सीक्रेट सर्विस ने ऐसे की सुरक्षा

हादसे से बाल-बाल बचे राष्ट्रपति बाइडन, अचानक काफिले से टकराई कार, सीक्रेट सर्विस ने ऐसे की सुरक्षा
X

अमेरिका के डेलावेयर स्थित विलमिंग्टन में रविवार (स्थानीय समयानुसार) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया। दरअसल, बाइडन जब अपनी पत्नी जिल के साथ एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, उसी दौरान उनके काफिले से एक कार टकरा गई। हालांकि, इस हादसे में राष्ट्रपति और प्रथम महिला को कोई चोट नहीं आई। सीक्रेट सर्विस ने मौके से ही दोनों को रेस्क्यू कार में बिठाकर रवाना कर दिया।

 

बताया गया है कि जिस कार ने राष्ट्रपति के काफिले को टक्कर मारी वह, एक बेज रंग की फोर्ड थी। इस घटना के बाद यह कार चौराहे की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकन तभी राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों ने हथियार दिखाते हुए उसे घेर लिया। सीक्रेट सर्विस ने कार चालक को हाथ ऊपर कर गाड़ी से बाहर निकाला।

Next Story