बावलास जीएसएस चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
X
By - Bhilwara Halchal |19 Sept 2022 1:54 PM IST
बागोर (बरदीचंद जीनगर)। क्रय विक्रय सहकारी समिति के दूसरे चरण के चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्विरोध घोषित हुये । बावलास सहकारी समिति के सदस्य रतनलाल जाट ने बताया कि क्षेत्र की बावलास सहकारी समिति में कुल 12 वार्ड के सदस्य के चुनाव के बाद सोमवार सुबह बावलास सहकारी समिति भवन में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हेतु नामांकन हुआ जिसमे जमनालाल जाटअध्यक्ष एवं शंकर लाल वैष्णव उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए ।विजय हुये सभी सदस्यों का ग्रामीणों ने माला व सरपाव पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर कमला देवी जाट भेरूलाल नारायण लाल सालवी भेरू लाल भील कमला देवी जाट लक्ष्मी लाल जसवाल केलाश नाथ राधेश्याम शर्मा जगदीश चंद देवीलाल जाट नारायण सिंह सोनु जाट दिनेश तिवाड़ी रंग लाल जाट साज्जन जाट जगदीश गाडरी दिनेश जाट पर सहित ग़ामीण मोजूद रहे ।
Next Story