सूचना केंद्र में आयोजित हुई पत्रकार वार्ता

सूचना केंद्र में आयोजित हुई पत्रकार वार्ता
X

चित्तौड़गढ़ । राज्य सरकार की साहित्यकारों और पत्रकारों के लिए घोषित बजट घोषणाओं एवं अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए आज सूचना केंद्र में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक टी आर कंडारा की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। बैठक में मीडिया की भूमिका पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर पत्रकार कल्याण, भूखंड आवंटन, मीडिया सेंटर उपलब्ध कराने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मीडिया सेंटर के लिए जगह का जिला कलक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
इस अवसर पर विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर के नाम एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सहायक निदेशक को सौंपा, जिसमें मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप मीडिया सेंटर के लिए जगह उपलब्ध कराने तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के कमरा नंबर 4 में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालय संचालन का विरोध किया गया। इस संबंध में ज्ञापन जिला कलक्टर के नाम आवश्यक कार्रवाई के लिए दिया गया है।

 इस अवसर पर स्वतंत्र पत्रकार गोविंद त्रिपाठी, भुवनेश व्यास, अमित दशोरा, संजय खाबिया, विवेक वैष्णव, पी के अग्रवाल, जे पी दशोरा, ललित मेहरा, विनोद शर्मा, मयंक चतुर्वेदी, नरेश सोनी, रमेश टेलर, राजेंद्र सिंह शेखावत, आकाश शर्मा, श्याम वैष्णव, इशाक मोहम्मद, एम के सलमान, इलियास मोहम्मद, सत्यनारायण कुमावत, मनोहर वैष्णव, ऋतुपर्णा मुखर्जी सहित विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Next Story