नीली-नारंगी-पीली और हरी सरस दूध की थैली के दाम बढ़े

X
By - Bhilwara Halchal |9 Jan 2023 10:45 PM IST
जयपुर और दौसा मेंसरस दूध गोल्ड (ऑरेंज थैली), स्टेण्डर्ड (हरी थैली) और डबल टोंड मिल्क (पीली थैली) की कीमतों में दो रुपये लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। नीली थैली पर बढ़ी हुई रेट सोमवार शाम से लागू हो चुकी है। जबकि बाकी वेरिएंट्स की बढ़ी हुई रेट्स 10 जनवरी की शाम से लागू हो जाएंगी। ये बढ़ी हुई कीमतें जयपुर और दौसा जिलों के लिए ही है।
जयपुर डेयरी से जारी आदेशों के मुताबिक, सोमवार शाम से टोंड दूध की एक लीटर की थैली 48 के बजाय 50 रुपये में, जबकि आधा लीटर की थैली 24 की जगह 25 रुपये में मिलेगी। टोंड की बढ़ी हुई रेट सोमवार शाम से लागू हो गई हैं।
Next Story
