नए साल में घटेंगे पेट्रोल डीजल के दाम, बड़ी कटौती की तैयारी में सरकार
नई दिल्ली। देश की राजनीति में चुनावी रंग साफ दिखने लगा है। भाजपा ने हाल ही में संपन्न चार बड़े राज्यों में से तीन राज्यों में विजय हासिल कर ली है। इसके बावजूद विपक्ष की तरफ से महंगाई को मुद्दा बनाने की कोशिश जारी है। ऐसे में पेट्रोलियम सेक्टर में जो तस्वीर बन रही है, उससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि चुनावों से पहले देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी की जा सकती है।
दिसंबर में औसतन 77.14 डॉलर प्रति बैरल की दर से खरीद
वजह यह है कि दिसंबर, 2023 में भारत ने अंतरराष्ट्रीय बाजार से औसतन 77.14 डॉलर प्रति बैरल की दर से कच्चे तेल का आयात किया है। भारत की तरफ से आयातित यह पिछले छह महीने की सबसे कम कीमत है। इस पूरे वित्त वर्ष कच्चे तेल की कीमत सिर्फ दो महीने (सितंबर में 93.54 डॉलर और अक्टूबर में 90.08) ही कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा रही है, जबकि शेष सात महीनों में न्यूनतम 74.93 डॉलर प्रति बैरल और अधिकतम 83.76 डॉलर प्रति बैरल रही है।