जमीन पर आ गिरे सब्जियों के भाव! किसानों लागत भी नहीं मिल रही, जानिए क्या हुए दाम
मध्य प्रदेश की सब्जी मंडियों में सब्जियों के भाव आसमान से जमीन पर आ गए हैं. अब 1 महीने तक लगातार सब्जियों के भाव में गिरावट रहने की पूरी संभावना है. इसकी सबसे बड़ी वजह सब्जी की अधिक आवक बताई जा रही है. सब्जियों के दाम में गिरावट से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
मध्य प्रदेश की उज्जैन, इंदौर, देवास, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर की सब्जी मंडियों में सब्जियों के भाव में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. सब्जी व्यापारी उत्सव सोलंकी के मुताबिक इस बार सब्जियों की बंपर आवक हो रही है. इस वजह से सब्जियों के दाम घट गए हैं. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि आने वाले 1 महीने तक यही स्थिति रहने की संभावना है. मध्य प्रदेश के मालवा अंचल में निमाड़ से सब्जियों की आवक हो रही है.
इस देश की सरकार बच्चे पैदा करने पर दे रही है 2 लाख रुपये, जानें क्या है इसकी वजह
सब्जी व्यापारी अजीज खान का कहना है कि सब्जियों के भाव में गिरावट से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसान पवन चौधरी के अनुसार इस बार सब्जियों के दाम अधिक होने की संभावना के चलते किसानों ने सब्जियों की पैदावार की थी, लेकिन यहां भी किसानों को निराशा हाथ लग रही है. किसानों को कुछ सब्जियों में तो लागत तक नहीं मिल पा रही है जबकि कुछ में भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है.
सब्जियों के ताजा भाव देखिए
वैसे तो कुछ सब्जियों को छोड़कर सभी के दाम जमीन पर आ गए हैं. सब्जी व्यापारियों के मुताबिक टमाटर 6 रुपये किलो, भिंडी 10 से 15 रुपये किलो, पालक 10 रुपये किलो, मेथी 5 से 10 रुपए किलो, लौकी दो रुपए किलो बिक रही है. इसके अलावा, धनिया 10 रुपये किलो, नींबू 30 रुपये किलो, चोवलाफली 10 रुपये किलो, मिर्ची 20 रुपये किलो के भाव से बिक रही है.