प्रधानमंत्री मोदी दुबई में सात द्विपक्षीय बैठक करेंगे और चार भाषण देंगे
X
By - Bhilwara Halchal |1 Dec 2023 11:22 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई दौरे पर हैं, जहां वह 21 घंटों में सात द्विपक्षीय बैठक करेंगे।इस दौरान वह चार बार संबोधन भी देंगे और जलवायु कार्यक्रम पर दो अहम पहलुओं का हिस्सा भी बनेंगे। पीएम मोदी के विश्व स्तरीय नेताओं से भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
पीएम मोदी शुक्रवार को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के पार्टियों के कॉन्फ्रेंस 'विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन' में हिस्सा लेगें। इसे मुख्य रूप से 'सीओपी28' के नाम से भी जाना जाता है। इस सम्मेलन में कई विश्व स्तरीय नेता शामिल होने वाले हैं।
विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन सीओपी28 का उच्च स्तरीय खंड है। इसके अलावा पीएम मोदी अन्य तीन उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। सीओपी28 यूएई में 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा।
Next Story