प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे रेलवे के वर्चुअल शिलान्यास
चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के तीन रेलवे स्टेशनों के विभिन्न कार्यो का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद सी पी जोशी जिला मुख्यालय के चंदेरिया स्टेशन पर आज सुबह 9.30 बजे होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी के प्रयास से संसदीय क्षेत्र के तीन रेल्वे स्टेशन चंदेरिया, कपासन और मावली का चयन अमृत योजना में हुआ है और अब तीनो जगह शिलान्यास हो रहे। जोशी के आतिथ्य में चंदेरिया स्टेशन पर शिलान्यास का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, पार्टी पदाधिकारी और जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार कपासन और मावली में भी आयोजित समारोह में जन प्रतिनिधिगण और पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। चंदेरिया स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 21 करोड की लागत से विकास फर्स्ट फेज में यात्री प्रतीक्षालय, पुरूष, महिला, दिव्यांग टायलेट, प्रवेश द्वार एवं बुंकिग एरिया में सुधार किया जाएगा। पोर्च, फसाड, सर्कूलेटिंग एरिया को विकसित करने के साथ पिक एंड ड्रॉप लेन में सुधार होगा। पार्किंग एरिया को आधुनिक रूप में विकसित किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए चंदेरिया स्टेशन पर नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। चंदेरिया स्टेशन मेन साइड के अतिरिक्त दूसरी ओर सेकंड एंट्री गेट को भी विकसित किया जाएगा। चंदेरिया स्टेशन पर स्थित वर्तमान वेटिंग हॉल एवं टायलेट मे सुधार किया जाएगा तथा यात्रियों की सुविधा के लिए नया वेंटिग हॉल का निर्माण किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेफार्म कवर शेड, उचित संख्या में नई बेंचेज, ट्रेनों के आगमन, प्रस्थान को प्रदर्शित करने वाला मल्टि लाइनर डिस्प्ले बोर्ड के साथ उपयुक्त मात्रा में सादनेजआदि कार्य किये जायेगें। इसी प्रकार कपासन रेल्वे स्टेशन पर 16.4 करोड की लागत से अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, ऑटो दो पहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग। यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए बरामदा, मुख्य प्रवेश द्वार पर बरामदे सहित नया स्टेशन भवन, प्लेटफार्म 2 पर उच्च स्तरीय प्लेटफार्म, फूड प्लाजा, रिजर्व लाउंज और नए स्टेशन अधीक्षक के कमरा, नए प्लेटफार्म आश्रय, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ साथ नए शौचालय ब्लॉक और जल बूथ, बेहतर साइनेज, प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था, 12 मीटर चौडे एफओबी आदि कार्य किये जायेगें।