13 अप्रैल को 71 हजार युवाओं को ऑफर लेटर बांटेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
X
By - Bhilwara Halchal |11 April 2023 1:52 PM IST
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करीब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र (Offer Letter) देने वाले हैं. नौकरी का ऑफर लेटर पीएम मोदी रोजगार मेला (Rojgar Mela) के तहत वितरित करेंगे. साथ इस अवसर पर पीएम नरेद्र मोदी नियुक्त हुए युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में सरकारी विभाग में नियुक्त किए गए 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. रोजगार मेला केंद्र की सरकार की ओर से शुरू की गई एक पहल है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सके. रोजगार मेले के तहत कई विभागों में चयन किए गए युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर दिए जाएंगे।
Next Story