प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना 2047 तक विकसित भारत राष्ट्र बनाना - राठौड़
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले के ग्राम पंचायत जेतपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज केम्प का आयोजन विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड की अध्यक्षता में किया गया जिसमें विधायक महोदय ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री का सपना है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है इस हेतु केन्द्र सरकार की सभी योजना का लाभ निश्चित समयावधि में प्रत्येक व्यक्तियो तक पंहुचे । केम्प मे पेंशनधारियों का सत्तापन किया गया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमली आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सहित विभिन्न योजनाओं में लाभावित किया गया। साथ ही विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी को विकसित भारत संकल्प सभी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्थानीय विधालय के प्रतीभा समान विद्यार्थियों का मोमेन्टो प्रदान कर सम्मान किया गया।
विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजावत ने विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अन्त में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व विजेता का समान किया गया। कैम्प में उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट प्रधान अणछी देवी, तहसीलदार देवा लाल भील विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजावत उपप्रधान सज्जन सिंह सोलंकी,उप सरपंच हरिसिंह, संरपच ऐजी बाई सहायक विकास अधिकारी घनश्याम सिंह राव ,उग्र राज सिंह चूंडावत, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राकेश जोशी, कार्यक्रम प्रभारी उमेश मीना, राकेश चौधरी, के मुकुट शर्मा, कुलदीप साहर सहित सभी विभागों के अधिकारियों,पंच संरपच व ग्रामीण उपस्थित थे।