प्रधानमंत्री ने डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत के निधन पर शोक व्यक्त किया

 प्रधानमंत्री ने डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत के निधन पर शोक व्यक्त किया
X

नयी दिल्ली, |  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के संस्थापक विजयकांत के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके निधन से तमिलनाडु की राजनीति में एक ऐसा शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘विजयकांत जी के निधन से बेहद दु

 खी हूं। वह तमिल फिल्म जगत के एक किंवदंती रहे, जिन्होंने अपने करिश्माई प्रदर्शन ने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया।’

 उन्होंने कहा, ‘एक राजनीतिक नेता के रूप में वह सार्वजनिक सेवा के लिए बेहद प्रतिबद्ध थे। उन्होंने तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर एक स्थाई प्रभाव छोड़ा। उनके निधन से एक शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा।’

प्रधानमंत्री ने उन्हें अपना करीबी मित्र बताया और उनके साथ बिताए पलों को भी याद किया।

उन्होंने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।’

डीएमडीके के संस्थापक और गुजरे जमाने के लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजयकांत का बृहस्पतिवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र करीब 71 वर्ष थी। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और पिछले चार-पांच वर्षों से राजनीति में कम सक्रिय थे।

Next Story