प्रधानमंत्री ने सुदर्शन सेतु का किया उद्घाटन
द्वारका। पीएम मोदी ने द्वारका में ओखा मुख्यभूमि और द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया।
बता दें कि केबल-आधारित सुदर्शन सेतु ओखा मुख्यभूमि और द्वारका को जोड़ता है। ये लगभग 2.32 किमी लंबा पुल है।
। इस पुल की लंबाई 2.5 किलोमीटर, जो ओखा मेनलैंड को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ेगा। इसलिए इसे ओखा-बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज के रूप में भी जाना जाता है। पुल के निर्माण में 980 करोड़ की लागत आई है। यह पुलिस केबल पर टिका हुआ है।
सुदर्शन सेतु ओखा मेनलैंड को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ेगा।
यह पुलिस केबल पर टिका भारत का सबसे लंबा पुल है।
पुल के फुटपाथ के ऊपरी हिस्से में सोलर पैनल लगे हैं, जो एक मेगावाट बिजली पैदा कर सकते हैं।
चार लेन वाले पुलिस के दोनो ओर 50 मीटर चौड़े फुटपाथ है।
पीएम मोदी ने अक्टूबर 2017 में पुल की नींव रखी थी।
पुल के निर्माण में 978 करोड़ रुपये की लागत आई है।
सेतु के दोनो तरफर गीता के श्लोक और भगवान कृष्ण की छवि बनी हुई है।
सेतु बन जाने के बाद द्वारकाधीश मंदिर के जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी आसानी होगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन किए थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के इनडोर-रोगी विभाग का उद्घाटन करेंगे।