प्रधानमंत्री ने चंदेरिया व कपासन रेल्वे स्टेशन पर विकास कार्यो का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने चंदेरिया व कपासन रेल्वे स्टेशन पर विकास कार्यो का किया शिलान्यास
X


चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों के विभिन्न कार्यो का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस मौके पर चंदेरिया रेल्वे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व ललित ओस्तवाल सहित रैल्वे के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिले के चंदेरिया रेल्वे स्टेशन पर 21 और कपासन स्टेशन पर 16.4 करोड़ की राशि से विकास कार्य किये जायेंगे, जिसमें क्षेत्र के लोगों सहित यात्रियों को समुचित सुविधाएं मिल सके। प्रधानमंत्री द्वारा जिले के दोनों स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर चंदेरिया रेल्वे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा कि चंदेरिया स्टेशन पर सेकंड एंट्री फुट ओवर ब्रिज वेटिंग हॉल जैसी कई सुविधाओं के साथ-साथ कई नई रेलवे भी इस क्षेत्र में चलाई है। 2023 में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों रुपए से यहां विकास कार्य कराए जाएंगे जिसमें वेटिंग हॉल प्लेटफॉर्म का कवर शेड जैसी कई यात्री सुविधाएं शामिल है। जोशी ने कहा कि 2013 में राजस्थान का रेलवे बजट 650 करोड़ था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में बढ़ाकर 950 हजार करोड़ कर दिया। जिसके तहत अजमेर चित्तौड़गढ़ चित्तौड़ उदयपुर आदि रेलमार्ग विद्युतिक्रत हो गए। आज राजस्थान के 82 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के तहत करोड़ों रुपए विकास कार्य के लिए मिल रहे हैं। आज चित्तौड़गढ़ देश के हर क्षेत्र में जाने के लिए रेल उपलब्ध है। इसी क्रम में देशभर में गरीबों को आवास, शिक्षा, चिकित्सा की सुविधाएं दी गई है। विधायक आक्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मंे चहुओर रेल्वे सहित अन्य क्षेत्रो में विकास की गंगा बही है। उन्होंने कहा कि रेल्वे के क्षेत्र में जिले में कई नायाम स्थापित होने के साथ ही रेल सुविधाओं के बढने से यात्रियों को लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, दामोदर अग्रवाल, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र ंिसंह बड़ौली, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, डॉ आई एम सेठिया, हर्षवर्धन सिंह, रघु शुर्मा, अनिल सिसोदिया, गौरव त्यागी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 
 

Next Story