प्रधानमंत्री करेंगे सेप्टिक टैंक वर्कर्स को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरण
चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 4:30 बजे केशव माधव सभागार, न्यू क्लॉथ मार्केट में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित मेगा ऋण मेले में पीएम सूरज पोर्टल के शुभारंभ के साथ सेप्टिक टैंक वर्कर्स को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड का वितरण एवं वंचित वर्गों के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत करेंगे।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि मेगा ऋण मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुछ लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीधे संवाद भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी एवं परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मेगा ऋण मेले में राष्ट्रीय निगमों (राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली) के माध्यम से अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया जाएगा।