मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण आज करेंगे प्रधानमंत्री
चित्तौड़गढ़। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीकर में आयोजित मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल रूप से लोकार्पण करेंगे। मेडिकल कॉलेज लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल, विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, अर्जुन लाल जीनगर, ललित ओस्तवाल, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्तागण और शहरवासी सम्मिलित होंगे। विधायक आक्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं के स्तर को बेहतर बनाने और बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी के अथक प्रयासों से चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो पाया है और मेडिकल कॉलेज निर्माण की लागत 325 करोड़ रुपयों में से अधिकांश हिस्सा राशि केंद्र सरकार द्वारा दी गई है। सांसद जोशी ने दिल्ली पहुंचते ही विशेष प्रयास कर सात दिनों में ही मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण की योजना को मूर्त रूप दिलवाया है। केंद्र की मोदी सरकार की इस जनकल्याणकारी नीति के अंतर्गत विगत 9 वर्षों में अधिकांश जिला मुख्यालयों पर मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय हुआ। आजादी के बाद पहली बार केंद्र की मोदी सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र, नर्सिंग कॉलेज का विस्तार कर कोरोना काल में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की है। मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी आज प्रातः 10ः15 बजे सीकर में आयोजित होने वाली किसान सम्मान रैली के माध्यम से करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद सी पी जोशी सीकर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर राजस्थान के सभी मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों में रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष जाट ने जिले के सभी पदाधिकारी, मंडलों के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र व बूथ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों व आमजन से मेडिकल कॉलेज लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होने का आग्रह करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस बहुमूल्य विकास कार्य से क्षेत्र की जन आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाले प्रदेशाध्यक्ष जोशी और वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से होने वाले वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान किया। बुधवार को मेडिकल कॉलेज लोकार्पण कार्यक्रम स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष जाट, विधायक आक्या, रघु शर्मा, सरपंच रणजीतसिंह भाटी, हर्षवर्धन सिंह रुद, प्रवीण सिंह राठौड़, सुधीर जैन, अनिल शिशोदिया, सागर सोनी, महामंत्री अनिल ईनाणी, कैलाश जाट, गौरव त्यागी, गोरधन जाट, अनंत समदानी, रमेश आदि ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।