कंुभा महल की प्राचीर पर दिखाई प्रधानमंत्री के मन की बात

कंुभा महल की प्राचीर पर दिखाई प्रधानमंत्री के मन की बात
X


चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने के लिए संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की अनूठी पहल के अन्तर्गत शनिवार रात्रि में देश भर में स्थित एएसआई स्मारकों के रूप में 13 प्रतिष्ठित स्थानों जिसमें चित्तौड़गढ दुर्ग भी शामिल है, जहां अत्याधुनिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो का आयोजन किया गया। दुर्ग स्थित कुंभामहल में आयोजित अत्याधुनिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो पर्यटको के लिये आकर्षण का केंद्र रहा। इस शो के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना में स्मारक के ऐतिहासिक और स्थापत्य चमत्कार के साथ-साथ मन की बात के विषय पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही मन की बात के पिछले एपिसोड्स को सुनने के लिए ऑडियो बूथ, तस्वीरों के माध्यम से इस महत्वपूर्ण अवसर की यादों को इकट्ठा करने के लिए सेल्फी बूथ और विचारों को साझा करने के लिए मैसेज बूथ जैसी कई अन्य पहल भी की गई। इस मैपिंग शो में प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में एतिहासिक धरोहरों पर व्यक्त किये गये विचारों को समाहित कर आमजन को लाईट एंड साउण्ड शौ के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केद्रं निदेशक किरण सोनी गुप्ता, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, शहरवासी, स्कूली बच्चे मौजूद थे।
 

Next Story