बच्चों में हुई डंडियां प्रिंस ऑफ प्रिंसेस फैन्सी ड्रेस कम्पीटीशन

बच्चों में हुई डंडियां प्रिंस ऑफ प्रिंसेस फैन्सी ड्रेस कम्पीटीशन
X

चित्तौडगढ। जय अंबे युवा मंडल अनंता का आयोजन त्रिपोलिया बाग गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है। बच्चों में हुई डंडियां प्रिंस ऑफ प्रिंसेस फैन्सी ड्रेस कम्पीटीशन डांडिया क्वीन प्रतियोगिता होगी। जय अम्बे युवा मण्डल के संरक्षक संरक्षक तरूण माथुर व लोकेश सेठिया के नेतृत्व मे यह आयोजन धूम धाम से मनाया जा रहा है।
अध्यक्ष रोहित बोरीवाल ने बताया कि बुधवार को बच्चों मे डांडिया प्रिंस एवं प्रिंस प्रतियोगिता हुई का आयोजन किया जिसमें में डांडिया प्रिंस प्रथम पुरूस्कार पूर्विक आमेरिया द्वितीय मनन शर्मा तीसरे पर आरोही रहे इसी प्रकार डांडिया प्रिंसेज में प्रथम पुरूस्कार दक्षिता, द्वितीय पुरूस्कार पुरवा पटवा और तृतीय पुरूस्कार पर साक्षी कुंवर आदि बच्चों में विचित्र वेशभूषा में सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
मंडल के सहसंयोजक गणेश पुरोहित ने बताया जिसमें गांधी जयन्ति पर सभी बच्चो ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया जिसमें बच्चो ने गांधी बन कर आये कोई नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, मीराबाई, राधा-कृष्ण, चन्द्रशेखर आजाद आदि भिन्न-भिन्न रूपों मे तैयार होकर प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें सभी बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय व सांत्वना पुरस्कार वितरण किये।
जय अम्बे युवा मण्डल के चांदमल सेन ने बताया कि आज डांडिया क्वीन प्रतियोगिता एवं सभी वर्गों में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें विजेता प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ग मे पुरस्कार वितरण किये जावेगें।  
मंडल के प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद कमल गुर्जर व पार्षद टिंकू दमानी और वीआईपी ब्यूटी सैलून के प्रगति की उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता सुमित मीणा, सोनू सिंह पंवार, गणेश पुरोहित, रोहित आमेरिया, कुलदीप शर्मा, पुलकित शर्मा, अभिषेक पारासर, चांदमल सेन सुरेंद्र प्रताप सिंह, दीपेश प्रजापत, विनीत आमेरिया रोहित मीणा, मोंटी पंवार, दीपक सुथार , काना खटीक, मोहित वर्मा, सचिन आमेरिया, यशवंत पटवा, अमन आमेरिया, निरज छीपा, वैभव अग्रवाल, अनिल चांवला आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Story