प्रधानाचार्य सत्रांत वाक्पीठ सम्पन्न

प्रधानाचार्य सत्रांत वाक्पीठ सम्पन्न
X


चित्तौड़गढ़। ब्लाॅक स्तरीय की सत्रांत वाक्पीठ का मंगलवार को स्थानीय स्काउट गाइड कार्यालय मंे समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख डाॅ. सुरेश धाकड़ थे। अध्यक्षता सीबीईओ जयारानी राठौड़ ने की जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसीबीईओ शम्भूलाल सोमानी, नरेन्द्र कुमार गदिया थे। कार्यक्रम में वाक्पीठ अध्यक्ष दिलीप कुमार जैन, विनोद राठी, शारदा शर्मा, बंशीलाल मीणा, बृजेश होल्कर,  गणेशलाल खटीक उपस्थित रहे। जगदीशचन्द्र जोशी, डाॅ. राजकुमार शर्मा, श्रीमती अनुराधा आर्य, दिनेश सालवी, कमलेश दायमा, अनिल धोबी ने विभिन्न वार्ताएं प्रस्तुत की। गोपाललाल सोलंकी, देवकीनन्दन वैष्णव का सहयोग रहा। संचालन हस्तीमल वीरवाल ने किया।
 

Next Story