कैदी ने जेल में तम्बाकू उत्पाद ले जाने का किया प्रयास
चित्तौड़गढ़। जिला कारागृह के बंदी ने तंबाकू और चूने की पुड़िया जिला जेल में ले जाने की कोशिश की। बंदी यह सामान स्लीपर के नीचे स्कीम बनाकर छुपाकर लेकर जा रहा था। जेल प्रशासन की सतर्कता के चलते पकड़ा गया। माना जा रहा है कि सामान उसके परिजनों ने दिया है। एनडीपीएस के मामले में बंद बंदी़ कनेरा निवासी पवन धाकड़ को दांत में दर्द की शिकायत थी, जिसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वापस जेल लाने पर आरएसी के जाब्ते ने जांच की। इस दौरान बंदी की स्लीपर देखकर शक होने पर चप्पल ऊबड़-खाबड़ होने के कारण जांच की गई। जांच में पाया कि स्लीपर के नीचे एक स्कीम बनाई हुई थी, जिसमें 12 तंबाकू के पैकेट और 3 चूने की पुड़िया छुपाई हुई थी। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। जेल में बंदियों को अपने परिवार से बात करने की सुविधा दी जाती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कैदी ने अपने परिजनों को सूचना देने पर इलाज के दौरान कैदी की चप्पल किसी ने बदल दी होगी। इस सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है।