प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी के 4 साल पूरे, जानें कैसे शुरू हुई लव-स्टोरी!

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी के 4 साल पूरे, जानें कैसे शुरू हुई लव-स्टोरी!
X

 प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनास की शादी को आज 4 साल पूरे हो गए हैं. शादी की सालगिरह के मौके पर हम आपको इनकी ड्रीम वेडिंग की कुछ खास तस्वीरें दिखा रहे हैं.

Priyanka Chopra Nick Jonas Anniversary: परियों की कहानी जैसी थी प्रियंका-निक की शादी, यकीन नहीं आता तो देखें खूबसूरत तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के अफेयर की खबरें जब सामने आईं थी तो सभी को ऐसा मानना था कि ये रिलेशन ज्यादा दिन नहीं चल पाएगा. लेकिन दोनों की शादी की खबरों ने सबको हैरान कर दिया था.

Priyanka Chopra Nick Jonas Anniversary: परियों की कहानी जैसी थी प्रियंका-निक की शादी, यकीन नहीं आता तो देखें खूबसूरत तस्वीरें

जब शादी की खबरें सामने आईं तो सबका मानना था कि ये शादी टिक नहीं पाएगी और दोनों जल्द ही अलग हो जाएंगे. दोनों ही करियर, उम्र या फिर अब्रिंगिंग हर मायने में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. लेकिन इस कपल ने कई मिथ्स को तोड़ा है.

Priyanka Chopra Nick Jonas Anniversary: परियों की कहानी जैसी थी प्रियंका-निक की शादी, यकीन नहीं आता तो देखें खूबसूरत तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनास से उम्र में करीब 10 साल बड़ी हैं. दोनों की परवरिश भी एक दूसरे से बिल्कुल अलग यहां तक कि दोनों के देश भी अलग हैं. लेकिन वो कहते हैं न कि प्यार दुनिया की इन रस्मों को कहां मानता है.

Priyanka Chopra Nick Jonas Anniversary: परियों की कहानी जैसी थी प्रियंका-निक की शादी, यकीन नहीं आता तो देखें खूबसूरत तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास में कुछ वक्त ही एक दूसरे को डेट किया था इसके बाद कपल ने शादी का फैसला लिया था. प्रियंका और निक ने एक नहीं बल्कि दो रस्मों के अनुसार शादी की थी.

Priyanka Chopra Nick Jonas Anniversary: परियों की कहानी जैसी थी प्रियंका-निक की शादी, यकीन नहीं आता तो देखें खूबसूरत तस्वीरें

जहां एक तरफ निक ने प्रियंका चोपड़ा और उनके परिवार की पसंद के अनुसार पहले हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी. जिसमें हल्दी, मेंहदी और संगीत जैसे सभी फंक्शन्स हुए थे.

Priyanka Chopra Nick Jonas Anniversary: परियों की कहानी जैसी थी प्रियंका-निक की शादी, यकीन नहीं आता तो देखें खूबसूरत तस्वीरें

image 4

Priyanka Chopra Nick Jonas Anniversary: परियों की कहानी जैसी थी प्रियंका-निक की शादी, यकीन नहीं आता तो देखें खूबसूरत तस्वीरें

निक जोनास का परिवार भी इस दौरान खूब देसी रंग में रंगा नजर आया था. इस दौरान की ये खूबसूरत तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं.

Priyanka Chopra Nick Jonas Anniversary: परियों की कहानी जैसी थी प्रियंका-निक की शादी, यकीन नहीं आता तो देखें खूबसूरत तस्वीरें

निक और प्रियंका ने सभी सामाजिक मिथों को तोड़ा है और फिलहाल दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आते हैं.

Priyanka Chopra Nick Jonas Anniversary: परियों की कहानी जैसी थी प्रियंका-निक की शादी, यकीन नहीं आता तो देखें खूबसूरत तस्वीरें

इतना ही नहीं अपने रिलेशन को एक कदम आगे ले जाते हुए अब दोनों एक बेटी के माता पिता भी बन गए हैं. उन्होंने सेरोगेसी के जरिए बेटी मालती मेरी का स्वागत किया है.

Next Story