प्रियंका गांधी को संसद में होना चाहिए... रॉबर्ट वाड्रा ने दिए बड़े संकेत

प्रियंका गांधी को संसद में होना चाहिए... रॉबर्ट वाड्रा ने दिए बड़े संकेत
X

 

नई दिल्ली: 2024 से पहले बिजनसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि संसद में होने के लिए उनके पास सारी योग्यताएं हैं। उम्मीद है कांग्रेस पार्टी यह स्वीकार करेगी। उम्मीद है कि कांग्रेस को यह एहसास होगा और उनके लिए योजना बनाएगी। राहुल गांधी की बहन प्रियंका के चुनाव लड़ने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही हैं लेकिन अब वाड्रा ने बड़ा इशारा किया है। उन्होंने समाचार एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में कहा कि प्रियंका गांधी को संसद में होना चाहिए। वह अच्छा काम करेंगी। प्रियंका गांधी की राजनीति में सक्रियता बढ़ रही है। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। राज्यों में दौरे करती हैं और अपने भाई के साथ अहम बैठकों में भी दिखती हैं। इस समय प्रियंका कांग्रेस पार्टी की महासचिव हैं।


तब वाड्रा ने लिया था मुरादाबाद का नाम
इससे पहले मार्च 2022 में रॉबर्ट ने कहा था कि वह मुरादाबाद से चुनाव लड़ना चाहते हैं। वाड्रा ने तब कहा था, 'हर कोई उम्मीद कर रहा है कि मैं मुरादाबाद या यूपी के किसी दूसरे शहर से चुनकर संसद जाऊं। लोगों की जिस तरह की अपेक्षाएं हैं, उसे देखते हुए मैं समझूंगा कि क्या मैं 2024 का आम चुनाव लड़ सकता हूं या नहीं। रोज मैं लोगों की सेवा में हूं।'

तब उन्होंने कहा था कि जब प्रियंका घर आती हैं तो हम राजनीति की बातें करते हैं। उनसे पूछा गया था कि क्या वह अपनी पत्नी प्रियंका गांधी को यूपी सीएम के तौर पर देखते हैं तो वाड्रा ने कहा था कि राहुल और प्रियंका पोस्ट के बारे में कभी नहीं सोचते हैं। वे जनता के हित में काफी मेहनत कर रहे हैं। बाकी, यह प्रियंका का फैसला होगा कि वह यूपी में रहना चाहती हैं या नेशनल स्टेज पर जाएंगी क्योंकि वह एक राष्ट्रीय नेता हैं।
 
स्मृति पर वाड्रा का निशाना
एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पर निशाना साधते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि उन्‍हें संसद में उनके नाम का दुरुपयोग करना बंद कर देना चहिए। उन्‍होंने स्मृति पर पलटवार करते हुए कहा कि देश आपकी डिग्रियां और गोवा रेस्तरां मामले में क्‍या हुआ जानना चाहता है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'स्मृति इरानी आप संसद में मेरे नाम का दुरुपयोग करना बंद करें। मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप मेरे खिलाफ सबूत दें।'वाड्रा ने कहा कि मुझ पर उंगली उठाने से आपकी कमियां छिप नहीं सकतीं, याद रखें जब आप ऐसा करते हैं तो आपकी बाकी उंगलियां आपकी तरफ उठती हैं, आपके और आपके परिवार के साथ कई और विवाद जुड़े हुए हैं। रॉबर्ट ने यह टिप्पणी गौतम अडानी के साथ एक तस्वीर दिखाए जाने पर की है, जिसे स्मृति इरानी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान दिखाया था।

Next Story