प्रियंका व शर्मा रही सर्वोदय विचार परीक्षा में अव्वल

प्रियंका व शर्मा रही सर्वोदय विचार परीक्षा में अव्वल
X

भीलवाड़ा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा वर्ष 2024 के लिए राज्य स्तरीय महात्मा गाँधी सर्वोदय विचार परीक्षा (“सर्वोदय विचार परीक्षा” ग्रुप 1 2 3) का आयोजन 28 जनवरी 2024 को किया गया है। 

जिसमें विशाल अकादमी विद्यालय की छात्रा प्रियंका कंवर ने (सीनियर वर्ग) में जिले में प्रथम स्थान किया तथा इशिता शर्मा ने (जूनियर वर्ग) में जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Next Story