तलाक लेते ही गैर मर्द की बाहों में रंगीन हुई प्रियंका की जेठानी

तलाक लेते ही गैर मर्द की बाहों में रंगीन हुई प्रियंका की जेठानी
X

गेम ऑफ थ्रोन्स’ फेम एक्ट्रेस और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने हाल ही में पति जो जोनस (Joe Jonas) से अपना चार साल पुराना रिश्ता तोड़ लिया। अपने रास्ते अलग करने की जानकारी जो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी थी। तलाक के बाद जहां जो अपनी बेटियों के साथ अमेरिका टूर पर बिजी हैं। वहीं सोफी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इन दिनों वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं और इसी बीच उनका किसिंग वीडियो वायरल हुआ है। चलिए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

दरअसल, सोफी टर्नर इन दिनों अपने अपकमिंग शो Joan की शूटिंग में बिजी हैं। इसकी शूटिंग स्पेन में हो रही है। इसी दौरान का एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने को-एक्टर फ्रैंक डिलन को किस करते हुए नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस और फ्रैंक डिलन समंदर में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। सोफी को बिकिनी में देखा जा सकता है। वो उनकी कंपनी को काफी इन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस मस्ती के दौरान ही एक्ट्रेस फ्रैंक डिलन के साथ लिपलॉक कर लेती हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है। इस पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों के शानदार रिएक्शन्स देखने के लिए मिल रहे हैं।बहरहाल, अगर एक्ट्रेस के शो joan की बात की जाए तो ये एक अपकमिंग ITVX सीरीज है। इसमें सोफी टर्नर, ब्रिटिश ज्वैल थीफ जोन हैनिंगटन का किरदार निभा रही हैं और इसमें उनके पति बोइसी हैनिंगटन की भूमिका में फ्रैंक हैं। इस शो की शूटिंग इस साल मई में इंग्लैंड में शुरू हुई थी। आपको बता दें कि फ्रैंक को ‘फियर द वॉकिंग डेड’ और ‘हैरी पॉटर एंड द हाफ-ब्लड प्रिंस’ के लिए जाना जाता है।

Next Story