रठांजना दुग्ध उत्पादक समिति में पारितोषिक वितरण समारोह

रठांजना दुग्ध उत्पादक समिति में पारितोषिक वितरण समारोह
X


चित्तौड़गढ़। दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति रठांजना पर पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पारितोषिक स्वरूप 210 दुग्धदाता सदस्यों को स्टील की केटली एंव डेयरी की किसान कल्याण योजना के अंतर्गत सर्पदंश से मृत्यु होने पर कचरीबाई बैरागी को एक लाख का चेक वितरित किया गया। साथ ही ग्रामीण ओलंपिक में जिला स्तर पर प्रथम आने वाली क्रिकेट टीम को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में किसानों को परंपरागत खेती को छोड़ते हुए अत्याधुनिक खेती एवं उन्नत नस्ल के पशुपालन की ओर बढ़ना चाहिये। साथ ही दुग्ध उत्पादन को डेयरी उद्योग की तर्ज पर विकसित करना चाहिए, वर्तमान में डेयरी द्वारा दूग्ध उत्पादकों को दुग्ध विक्रय की अच्छी दर दी जा रही तथा कई जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें कुट्टी मशीन पर अनुदान 6 हजार रुपए से बढाकर 13 हजार 500 रुपये करने की जानकारी दी। जगपुरा ने कहा कि वर्तमान महंगाई के समय में किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य पाने का हक होना चाहिए और वह हक सहकारिता के माध्यम से सरस डेयरी दुग्ध उत्पादको का दुग्ध उचित मूल्य पर खरीद कर दे रही है, साथ ही सभी किसानों से सरस डेयरी से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उपप्रधान सूरजमल मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष टेकचंद जाट, लालचंद गुर्जर, सुरेश गुर्जर,  मुकेश गुर्जर, राधेश्याम जणवा, भंवर सिंह, डेयरी डायरेक्टर भरत आंजना, मानसिंह आंजना, जयप्रकाश गुर्जर, कचरू लाल, रतन धनगर, गोपाल आंजना, दिनेश शर्मा बरडिया, देवकीनंदन जाट, जुझार सिंह, मांगीलाल पाटीदार, प्रभु आंजना, भीम सिंह, कृष्णपाल सिंह, प्रीतपाल सिंह सेमली, तेज सिंह जाट, शौकीन पाटीदार, अश्विन शर्मा, कालू सिंह, मांगीलाल कुमावत, जगदीश, बापू लाल बोरी, गोपाल पाटीदार, शांतिलाल, नरेंद्र सिंह, श्यामपाल सिंह, दुर्गा शंकर, वीरेंद्र सिंह, मुकेश कुमावत, क्रिकेट टीम रठांजना एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 

Next Story