दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी क्षेत्र के आकोलागढ ग्राम पंचायत के फतेहपुरा गांव मंे महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा ने उपस्थित दुग्ध उत्पादक किसानो को संबोधित करते हुए संघ द्वारा विभिन्न योजना सरस लाडली, प्रसव उपहार, बीमा योजना, आगजनी, टीकाकरण सहित संघ सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने अच्छी नस्ल के पशु पालने के साथ दुग्ध व्यवसाय में ज्यादा ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि दुग्ध व्यवसाय एवं कृषि दोनों साथ-साथ हम वर्षों से परंपरागत तरीके से करते आ रहे है, लेकिन आधुनिक युग में हमें पशुपालन में उत्तम नस्ल के जानवर पालने एवं कृषि में विभिन्न आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीके अपनाकर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। नौजवान युवकों को रोजगार से जुड़ने की बात कही एवं संघ सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। अधिक से अधिक पशुपालको को सहकारी समीति से जुडने का ओर संघ द्वारा संचालित सभी योजनाओ का लाभ लेने का आह्वान किया। किसान कल्याण कोष योजना के अंतर्गत समिति के सक्रिय दुग्ध दाताओं के साधारण मृत्यु पर 40 हजार रुपये व दुर्घटना में 1 लाख रुपए की बीमा राशि संघ द्वारा देय होने तथा सचिव कल्याण कोष योजना के तहत साधारण मृत्यु पर प्रत्येक समिति के सचिव का बीमा 5 लाख रुपये देय जेसी योजनाओ की जानकारी दी। इस अवसर पर टेकचंद जाट, श्रीलाल अहीर, जसराज कुमावत, रतन जाट, सत्यनारायण शर्मा, जीतमल,  प्रकाश मेवदा, ऊंकार, नारायण, रूपलाल मेनारिया, रमेश शर्मा, रामेश्वर दास, हंसराज, बगदीराम कीर, भंवर, रामेश्वर,  कालूराम, गोपाल मेनारिया, गिरधारी, राधेश्याम गाडरी, मुकेश, राहुल शर्मा, शंभू लाल, लक्ष्मण, रामेश्वर, देवकरण चौधरी, नारायण, नारायण, किशन डांगी, डेयरी कर्मचारी, सचिव एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
 

Next Story