महिला दुग्ध उत्पादन समिति का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के जयसिन्हपुरा में महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पारितोषिक वितरण किया गया जिसमे कार्यक्रम में दुग्ध दाताओं को पारितोषिक स्वरूप 210 सदस्यों को स्टील के बर्तन, प्रसव उपहार योजना के अंतर्गत 2 सदस्यों को 3-3 लीटर घी एवं सरस लाडली योजना के अंतर्गत 4 सदस्यो को 11 हजार रुपए की एफडी वितरित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा ने उपस्थित दुग्ध उत्पादक समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए संघ द्वारा विभिन्न योजना सरस लाडली, प्रसव उपहार, बीमा योजना, आगजनी, टीकाकरण आदि के बारे में व संघ सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने अच्छी नस्ल के पशु पालने के साथ दुग्ध व्यवसाय में ज्यादा ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि दुग्ध व्यवसाय एवं कृषि दोनों साथ-साथ वर्षों से परंपरागत तरीके से करते आ रहे है, आधुनिक युग में हमें पशुपालन में उत्तम नस्ल के पशु पालने एवं कृषि में विभिन्न आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीके अपनाकर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष टेकचंद जाट, श्रीलाल अहीर, मुस्तफा अली बोहरा, ब्लॉक उपाध्यक्ष राधेश्याम पीण्ड, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रकाश, गणेश मेघवाल, सरपंच प्रकाश, औंकार, मुन्ना लाल, बाबु लाल, देवकरण चौधरी, भैरु लाल, अब्बास, बाबु, मोहन अहीर, देवीलाल, अन्नु मीणा, मुकेश, राधेश्याम गाडरी, समिति सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।