WhatsApp यूजर्स की बढ़ी दिक्कतें...चैट बैकअप लेने के लिए अब देने होंगे पैसे

WhatsApp यूजर्स की बढ़ी दिक्कतें...चैट बैकअप लेने के लिए अब देने होंगे पैसे
X

WhatsApp जल्द ही स्टोरेज के लिए गूगल ड्राइव के साथ मिलने वाली स्टोरेज का इस्तेमाल शुरू करने वाला है। इसकी शुरुआत दिसंबर 2023 से ही हो गई है और जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा। व्हाट्सएप इस पॉलिसी को लागू करने से 30 दिन पहले सभी यूजर्स को नोटिफिकेशन के जरिए अलर्ट करेगा।

नए साल में कई सारे नए बदलाव होने जा रहे हैं। इन्हीं में से एक बदलाव दुनिया के सबसे बड़े मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp में होने जा रहा है। आमतौर पर WhatsApp चैट बैकअप के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं लेकिन अब आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। WhatsApp जल्द ही स्टोरेज के लिए गूगल ड्राइव के साथ मिलने वाली स्टोरेज का इस्तेमाल शुरू करने वाला है। इसकी शुरुआत दिसंबर 2023 से ही हो गई है और जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा। व्हाट्सएप इस पॉलिसी को लागू करने से 30 दिन पहले सभी यूजर्स को नोटिफिकेशन के जरिए अलर्ट करेगा।

क्या पड़ेगा असर?

WhatsApp एंड्रॉयड का चैट बैकअप अब गूगल ड्राइव की स्टोरेज में ही शामिल होगा यानी महज 15 जीबी मे ही आपको WhatsApp चैट का बैकअप लेना होगा और जीमेल, गूगल ड्राइव आदि के डाटा को सेव करना होगा। इससे अधिक की स्टोरेज के लिए पैसे खर्च करने होंगे। बता दें कि iOS डिवाइस में चैट बैकअप के लिए महज 5 जीबी ही फ्री स्टोरेज मिलती है। इससे अधिक की स्टोरेज के लिए पैसे लगते हैं।

गूगल अकाउंट के साथ मिलती है 15GB की स्टोरेज

WhatsApp chat backup will start counting towards Google Drive storage space in 2024

Google अपने अकाउंट यूजर्स को कुल 15 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज देता है जिनका इस्तेमाल यूजर्स जीमेल, गूगल फोटोज और अन्य फाइल के लिए करते हैं। यदि आप WhatsApp के एंड्रॉयड यूजर हैं और आपके कोटे की 15 जीबी स्टोरेज खत्म होने के बाद चैट बैकअप के लिए आपको Google One का सब्सक्रिप्शन लेना होगा जो कि एक शुल्क आधारित सब्सक्रिप्शन है।

फ्री WhatsApp चैट के लिए क्या है ऑप्शन?

यदि आप फ्री में अपने व्हाट्सएप चैट का बैकअप जारी रखना चाहते हैं तो आपको गूगल ड्राइव में छोटी-छोटी फाइल अपलोड करनी चाहिए। इसके अलावा ऐसे फोटो-वीडियोज को डिलीट करना होगा जिनकी जरूरत आपको नहीं है। बहुत ही आसान भाषा में समझें तो आपको अपनी गूगल ड्राइव की स्टोरेज को खाली करना होगा। इसके अलावा एक और उपाय है कि चैट बैकअप सिर्फ टेक्स्ट का लें, ना कि वीडियोज और फोटोज का।

Next Story