चेहलुम के ताजियों का निकला जुलूस
चित्तौड़गढ़। मुस्लिम समुदाय द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हसन हुसैन की याद में चेहलुम के ताजियों का जुलूस निकाला गया, जो शहर के मुख्य मार्गाे से होता हुआ गांधी चौक पहुंचा। हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में निकाले गए चेहल्लुम के ताजिए मोहर्रम लोहार मोहल्ले व इमामबाड़े का ताजिया शुक्रवार रात्रि को अपने मुकाम से निर्धारित स्थान से होते हुए गांधी चौक पहुंचा जहां से देर रात्रि को ताजिए अपने अपने मुकाम पहुंचे। शनिवार सवेरे लोहार मोहल्ले का ताजिया हुसैनी चौक लोहार मोहल्ले से होता हुआ ढूचा बाजार होते हुए दिल्ली गेट चंदनपुरा रोकड़िया हवेली होते हुए गांधी चौक पहुंचा। इधर इमामबाड़े का ताजिया सिपाही मोहल्ला कस्बा चौकी जूना बाजार मिठाई बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंचा, जहां लोहार मोहल्ला व इमामबाड़े ताजिया की सलामी की रस्म अदा की गई। सलामी के बाद दोनों ताजिए अपने निर्धारित स्थान से होते हुए दरगाह हजरत काजी चल फिर शाह पहुंचे जहां। हैरतअंगेज अखाड़े का प्रदर्शन के साथ ताजियों के आगे ढोल ताशों की थाप पर युवा या हुसैन या हुसैन के नारे लगाते हुए चल रहे थे। कई स्थानों पर शरबत व हलीम तक्सीम किया जा रहा था। ताजिए सदर बाजार होते हुए भीलवाड़ा रोड स्थित बेड़च नदी कर्बला के लिए रवाना हुए। इस दौरान पुलिस प्रशासन का पुख्ता इंतजाम रहा।