लव कुश जयंति पर निकली शोभायात्रा
निम्बाहेड़ा। समीपवर्ती केली ग्राम में रविवार को सूयवंशी कुशवाहा समाज के द्वारा लव कुश जयंति के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कस्बे के श्री वीर हनुमान मंदिर से आरम्भ हुई जो प्रमुख मार्गों से होते हुए अठाना मार्ग स्थित श्री शिव घाट पहुंची। इस शोभायात्रा का मार्ग में विभिन्न संगठनों एवं समाजों प्रतिनिधियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी निम्बाहेड़ा की ओर से पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक गजेन्द्र नवलखा, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, भाजपा मण्डल इकाई अध्यक्ष कन्हैयालाल कच्छावा, उपाध्यक्ष कंवरलाल कच्छावा, रामगोपाल झंवर, सरपंच प्रतिनिधी राधेश्याम टेलर, सोनू झंवर, रवि कुमार सेन, पंकज सेन, देवीलाल कच्छावा, भोलीराम कच्छावा, पूर्व सरपंच गोपाल सुनेरिया सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।