तिलहन बीजोत्पोत्पादन से होगी किसानों की आय में वृद्धि
भीलवाड़ा । कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-तिलहन योजनान्तर्गत माण्ड़ल पंचायत समिति के भगवानपुरा गाँव में तिल फसल पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने प्रक्षेत्र दिवस का महत्त्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए वैज्ञानिक तरीके से तिल बीज उत्पादन एवं तिलहनी फसलों के उत्पादन द्वारा उद्यमिता का विकास करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के नोडल अधिकारी डाॅ. के. सी. नागर ने तिलहनी फसलों की उन्नत किस्में, बीज की उपलब्धता, बीजोपचार, जैव उर्वरक, समन्वित खरपतवार एवं पोषक तत्त्व प्रबन्धन, कीट एवं रोग प्रबन्धन, कटाई एवं गहाई, सुरक्षित भण्ड़ारण तथा विपणन की जानकारी देते हुए तिलहनी फसलों द्वारा आय में इजाफा करने का सुझाव दिया।
फार्म मैनेजर महेन्द्र सिंह चुण्डावत ने जैविक फसल उत्पादन एवं मिलवां फसलों द्वारा अपनी आय बढ़ाने पर जोर देते हुए तिलहनी फसलों का मूल्य संवर्धन करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता प्रकाश कुमावत ने कृषि में समय एवं श्रम की बचत हेतु कृषि यन्त्रिकरण को अपनाने तथा कृषि कार्य के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सावचेत रहने का सुझाव दिया। प्रक्षेत्र दिवस में 105 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया।