चैत्र नवरात्रा व नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजित

X
By - Nagendra Singh | IST
गंगापुर (सुरेश शर्मा)। नव संवत्सर 2078 के शुभारंभ व चैत्र नवरात्र में घट स्थापना को लेकर कस्बे के मुख्य चौराहों पर रंगोली बनाई गई व कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद की ओर से नवसंवत्सर पर नीम, मिश्री, काली मिर्च का प्रसाद वितरित किया गया। नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। प्रमुख तीर्थ स्थल भरका देवी माता के दरबार में आज नवरात्र घट स्थापना की जाएगी। कोरोना गाइडलाइन के चलते मेले का आयोजन नहीं होगा। भक्त केवल दर्शन कर सकेेंगे। समूचे सहाड़ा क्षेत्र में आज देव स्थानों व शक्तिपीठों पर घट स्थापना की गई। गंगापुर में भूत बावजी चौराहे व सहाड़ा चौपाटी पर रंगोली बनाई गई। कस्बे को ओम पताका से सजाया गया।
Next Story