फसल खराबे की गिरदावरी करा अन्नदाता को उचित मुआवजा दिलाया जावे-आक्या

फसल खराबे की गिरदावरी करा अन्नदाता को उचित मुआवजा दिलाया जावे-आक्या
X


चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ के भाजपा के प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के नेतृत्व में जिला कलक्टर से भेंटकर उन्हे बरसात की कमी से फसलो में हुए खराबे की गिरदावरी करवाकर किसानो को उचित मुआवजा दिलाने हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौपा। विधायक आक्या ने बताया कि उनकी विधानसभा व समूचे जिले में इस वर्ष बारीश बहुत कम हुई है, जिसके चलते क्षेत्र व जिले के सभी किसानो की खरीफ की फसल चौपट होकर नष्ट हो चुकी है। फसलो में ओसतन 50 से 80 प्रतिशत का खराबा हो चुका है, जिससे किसानो की आजीविका का एकमात्र सहारा खत्म हो चुका है। उन्होने मुख्यमंत्री गहलोत के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन में मांग की है कि फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर अन्नदाता को राहत दिलाते हुए उन्हे पर्याप्त मुआवजा दिलाया जावे। ज्ञापन के दौरान सुशील शर्मा, सुरेश झंवर, प्रवीणसिंह राठौड़, शैलेन्द्र झंवर, दिनेश शर्मा, रतन डांगी, रोहिताश्व जाट, अनिल ईनाणी, ओमप्रकाश शर्मा, विश्वनाथ टांक, पूरणसिंह राणा, बालकिशन भोई, गोपाल गवारिया, कमलेश आमेरिया, राजन माली, मनोज पारीक, सुनील लड्डा, घीसुलाल भांभी, रवि विराणी, मुकेश छीपा, मोनु सलुजा, शोभालाल डांगी, राजेश मोची, ओम सुहालका, पीयूष काबरा, जय कुमार कुमावत, लोकेश त्रिपाठी, गोपाल शर्मा, गोपाल जाजू, मुकेश खटीक, युवराज आर्य, सुनील रजक, महेश खटीक, नवीन पटवारी, जगदीश जीनगर, लक्ष्मीकांत बैरवा, महेश मेहता, राधेश्याम कुमावत, हरीश गुरनानी, प्रकाश जाट, कार्तिक अग्रवाल, प्रदीप बोहरा, मनोज सुहालका, रामप्रसाद बगेरवाल, धनराज जोनवाल, उदयलाल झाला, मिट्ठुलाल जायसवाल, शिवलाल शर्मा, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
 

Next Story