प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध जारी

प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध जारी
X


चित्तौड़गढ़। अभिभाषक संस्थान की ओर से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर पुराने न्यायालय परिसर के मुख्य द्वार पर 11वें दिन भी अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में उपस्थित अधिवक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए बताया कि अधिवक्ता समाज की रक्षा के लिये सदैव आगे रहता है और मुसीबत के वक्त में जनता का सहयोग करता है। वे ही अधिवक्तागण आज सुरक्षित नहीं है। अधिवक्ता की सुरक्षा में ही सम्पूर्ण समाज की सुरक्षा छुपी हुई है। यदि राज्य सरकार उक्त एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू नहीं करती है तो हड़ताल और उग्र रूप लेगी। इस अवसर पर धरने में राजेन्द्र सुखवाल, नीतिन चावत, अमित कोली, गोपाल सालवी, लक्ष्मीलाल पोखरना, दिलीप जैन, बद्री गिरी गोस्वामी, दिनेश मौड़, छोगालाल जाट, जसवंत सिंह राठौड़, भगवतसिंह गिलुण्डिया, भूपेन्द्र सिंह राठौड़, कुलदीप सुहालका, लोकेन्द्र सिंह, पंकज चैधरी, लोकेन्द्र मीणा, कर्मराज कमल प्रजापत, ईश्वर अहीर, नारायण अहीर, संदीप उपाध्याय, दिलीप सालवी, अजय विक्रमसिंह, महेन्द्र जयसवाल ने विचार रखे।
 

Next Story