रैली निकाल कर किया आरटीएच बिल का विरोध

रैली निकाल कर किया आरटीएच बिल का विरोध
X


चित्तौड़गढ़। आरटीएच बिल को लेकर आईएमए चिकित्सक, प्राईवेट डॉक्टर्स, दंत चिकित्सक, फीजियोथेरेपिस्ट द्वारा किये जा रहे आरटीएच बिल के विरोध में शनिवार को एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें 250 से 300 सदस्यों ने भाग लेकर नो टू आरटीएच, हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाये। रैली में जिले के समस्त प्राईवेट चिकित्सक, प्राईवेट हॉस्पीटल मय स्टॉफ, समस्त दंत चिकित्सक मय स्टॉफ, फिजियोथेरेपिस्ट, लेब टेक्निशियन, नर्सिंग स्टॉफ, पेरा मेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहा। रैली कलेक्ट्री चौराहे से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए सुभाष चौक पहुँची जहाँ सभा का आयोजन हुआ। डॉ. ओ.पी. भंडारी, डॉ. जे.एल. पूंगलिया, डॉ. मधुप बक्षी, डॉ. प्रतिभा सनाढ्य आदि वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपने विचार रखते हुए सरकार से शीघ्र ही मांगों के निराकरण की गुहार लगाई। 
 

Next Story