साइबर सिक्योरिटी एवं अपराध पर प्रशिक्षण दिया

साइबर सिक्योरिटी एवं अपराध पर  प्रशिक्षण दिया

मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार एवम एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय भीलवाड़ा के तत्वाधान में आज मांडल ब्लॉक में साइबर सिक्योरिटी पर अपराध एवं बचाव के संबंध में शिक्षकों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण के लिए नियुक्त प्रशिक्षक रेणु धामानी ओर मोनिका यादव ने शिक्षको से साइबर अपराध के संभावित खतरे ओर उनसे बचाव की जानकारी साझा की साथ ही इनसे कैसे निपटा जाए उस पर भी प्रकाश डाला, इंटरनेट और बच्चों की ऑनलाईन सुरक्षा का परिचय दिया, साइबर सुरक्षा में हमारे सिस्टम, नेटवर्क, उपकरणों और कार्यक्रमों को द्वेषपूर्ण सॉफ्टवेयर के हमले से बचाती है। ऐसे में अपराधियों द्वारा डेटा की अवैध पहुँच को रोका जा सकता के विषय में जानकारी उपलब्ध करवायी, साइबर हेल्प लाइन न0 155260 या साइबर पुलिस • एनआईसी. उन पर शिकायत या, पुलिस से समपर्क करना भी बताया गया, पासवर्ड मजबूत हो, जिसका अनुमान लगाना मुश्किल हो, अपनी पहचान और महत्वपूर्ण जानकारी की चोरी से बचाने हेतु खुद को स्मार्ट व एक्टिव बनाने, अपने बच्चों को इंटरनेट के बारे में अवगत कराये ताकि वे दुरुपयोग या उत्पीड़न जैसी परिस्थिति से गुजर रहे है तो इस बारे में तुरंत अवगत करा सके, किसी भी तरह के लक्की ड्रॉ लॉटरी के लालच या झांसे में न आए, किसी भी अनजाने लिंक को नही खोलने, फेसबुक की सुरक्षा सुरक्षित रखने, पासवर्ड ओर बैंक खाते की डिटेल किसी से शेयर नही करने और फर्जी ओर बोगस अकाउंट की शिकायत करने आदि जानकारी दी गई, प्रशिक्षण में कार्यक्रम अधिकारी नीरज शर्मा ने साइबर अपराध से बच्चो को कैसे सचेत किया जाए इस पर शिक्षको को जानकारी दी, रज्जब अली कार्यक्रम अधिकारी ने बढ़ते साइबर अपराध में बच्चो की भागीदारी नही हो इस पर जोर दिया, आर पी जगदीश सुथार ने सभी का आभार व्यक्त किया!

Read MoreRead Less
Next Story