प्रान्त अभ्यास वर्ग का समापन आज
चितौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रान्त अभ्यास वर्ग के तृतीय दिवस पर प्रातः कालीन जागरण, व्यायाम के साथ गुहिलोत वंश के संस्थापक बप्पा रावल पर विचार कणिका से दिनचर्या प्रारम्भ हुई। अभाविप की सैद्धांतिक भूमिका के बारे में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत का सम्बोधन रहा जिस पर दायित्वशः चर्चा की गयी। कार्य करने की पद्धति, व्यवहारिक विषय व विभिन्न स्तर की इकाइयों के गठन व सक्षम बनाने का प्रशिक्षण प्रवर्तको द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य मिलिंद मराठे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्विनी शर्मा, प्रान्त पदाधिकारी, विस्तारक, विभाग जिला के संगठन मंत्री व विभिन्न दायित्वो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। व्यवस्थाओं के दल में जिले के 60 कार्यकर्ता मिलकर अभ्यास वर्ग को सुचारू चला रहे है। आज दोपहर 1.00 बजे वर्ग का समापन सत्र रहेगा। रतन वैष्णव ने बताया कि वर्ग में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विशेष कार्य योजना के तहत उपयोग में आने वाली वस्तुओं में कम से कम मिनिमम प्लास्टिक का उपयोग वर्ग में किया जा रहा है। भोजन के पात्रों में भी प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया जा रहा है। साथ ही वर्ग में भाग लेने वाले छात्रों को भी इसी प्रकार दैनिक जीवन में कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करने पर जोर दिया जा रहा है।