ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जन सुनवाई 3 को एवं उपखंड स्तरीय जन सुनवाई 10 अगस्त को

ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जन सुनवाई 3 को एवं उपखंड स्तरीय जन सुनवाई 10 अगस्त को
X

 

 

चित्तौड़गढ़ । प्रमुख शासन सचिव जन अभियोग निराकरण विभाग जयपुर के निर्देशानुसार 3 अगस्त, 2023 गुरुवार को जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रातः 11 बजे:से 2 बजे तक ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति शैलेश सुराणा ने बताया कि मुख्य सचिव महोदय जिले में तीन उपखंड मैं आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे।उन्होंने बताया कि उपखंड भदेसर की ग्राम पंचायत नपानिया, चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत शंभूपुरा एवं डूंगला की ग्राम पंचायत बिलोदा में आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में वीसी के माध्यम से भाग लिया जाएगा। उन्होंने उपखंड अधिकारियो को निर्देश दिए कि समस्त पंचायतों में उपखंड अधिकारी स्वयं की अध्यक्षता में जनसुनवाई करेंगे।उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 10 अगस्त को उपखंड स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। 

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए परिवारों के बैठने एवं पानी की समुचित व्यवस्था कराने की सुनिश्चित करें।

Next Story