मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटे जनप्रतिनिधि

मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटे जनप्रतिनिधि
X


चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के 7 अप्रैल को जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ में प्रस्तावित आगमन को लेकर सोमवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय सभा कार्यक्रम को लेकर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सभापति संदीप शर्मा, रमेश नाथ योगी, प्रधान भैरूलाल चौधरी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नगर परिषद कार्मिक व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। जाड़ावत ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत 7 अप्र्रेल को प्रतापगढ मंे सभा के बाद हेलिकॉप्टर से पुलिस लाईन पहुंचेंगे, जिसके बाद इंदिरा गांधी स्टेडियम में जय भारत सत्याग्रह को लेकर आयोजित सभा को सम्बोधित करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कंेद्र की भाजपा सरकार ने सदन में बोलने नहीं देने के साथ ही सांसद की सदस्यता रद्द करने जैसी घटना के विरोध में कांग्र्रेस द्वारा जय भारत सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 70 वर्ष के विकास एक तरफ व गहलोत सरकार के इस सवा चार वर्ष के विकास कार्य बेमिसाल है।
 

Next Story