सर्दियों में खाएंगे अनानास और बादाम से बना हलवा, सेहत भी रहेगी दुरुस्त

सर्दियों में खाएंगे अनानास और बादाम से बना हलवा, सेहत भी रहेगी दुरुस्त
X

सर्दियों का मौसम खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए वरदान है। तरह-तरह के फल-सब्जियों के साथ ही पकवान बनाने के विकल्प भी ज्यादा होते हैं। साथ ही इन्हें खाने से शरीर भी सेहतमंद रहता है। अनानास का टेस्ट पसंद है तो इससे तैयार हलवे को जरूर खाना चाहेंगे। सर्दियों में बादाम और अनानास से तैयार हलवा फायदेमंद होता है। खासतौर पर बच्चों को इस हलवे को खिलाएं। इससे ठंड लगने से बचाव होगा। तो चलिए जानें कैसे बनेगा अनानास और बादाम से तैयार हलवा। 

बादाम

अनानास और बादाम के हलवे की सामग्री

250 ग्राम बादाम, 150 ग्राम देसी घी, 150 ग्राम खोवा, दस से पंद्रह काजू, 250 अनानास, 125 ग्राम चीनी, छोटा चम्मच इलायची पाउडर।

विज्ञापन

halwa

आप चाहे तो बाजार से अनानास को कटवाकर घऱ लाएं। या फिर घर में ही अनानास को धोकर छील लें और टुकड़ों में काट लें। गैस पर मोटे तले की कड़ाही को गर्म करें। इसमे देसी घी डालें और अनानास को भूनें। धीमी आंच पर अनानास को घी में पकने दें। जब तक कि इसके अंदर का पानी का खत्म हो जाए। 

halwa

बादाम के छिलके को निकालकर मिक्सी के जार में पीस लें। अगर बादाम को तीन से चार घंटे भिगोने का समय नही है तो गर्म पानी में दो से तीन मिनट तक बादाम को उबालने के बाद निकाल लें और सारे छिलके उतारें। मिक्सी में बादाम को पीसने के बाद इसे अनानास के साथ कड़ाही में पलट दें। धीमी आंच पर अनानास के साथ इस पेस्ट को भी भूनें। जब दोनों मिलकर बिल्कुल हलवे की तरह हो जाएं तो चीनी मिला दें। 

halwa

 चीनी के पिघल जाने के बाद खोवा मिलाएं और धीमी आंच पर चलाते रहें। जिससे कि हलवा तली में लगकर जल ना जाए। अच्छी तरह से पक जाने के बाद गैस बंद कर दें। सबसे आखिर में इलायची पाउडर डालकर चलाएं। बस परोसते समय काजू को बारीक काटकर डालें। 

Next Story