घर घर ओषधी योजना का कठपुतली से प्रचार
X
By - Bhilwara Halchal |18 Sept 2022 2:25 PM IST
भीलवाड़ा(हलचल)।
राजस्थान सरकार की घर घर ओषधी योजना के अंतर्गत ओषधी पौधे तुलसी, कालमेघ, अस्वगन्धा, व गिलोय जो कोरोना काल में इन पौधों का काढ़ा व जूस बनाकर पीने से खांसी जुकाम व करोना जैसी महा मारी बिमारी को नियंत्रण किया गया,
इसी क्रम मै आज वन विभाग द्वारा इस योजना को ज्यादा प्रभावी बनाने हेतु कठ पुतली खैल जो राजस्था का प्राचीन खैल नृत्य द्वारा जन मानस को जागरूक कर अपनी शारीरिक क्षमता को मजबूत बनाने एम्युनिटी बढ़ाने के लिए आज सूचना केंद्र पर कठ पुतली खैल का आयोजन किया गया जिसमे अति रिक्त कलेक्टर गोयल स्वास्थ्य विभाग से वनपाल छोटू लाल कोली उपस्थित रहे I
Next Story