फ्लैगशिप योजना का गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन करे- जिला कलक्टर

फ्लैगशिप योजना का गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन करे- जिला कलक्टर
X


चित्तौड़गढ़। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार कक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर पीयूष समारिया द्वारा की गयी। जिला कलक्टर ने बीसीएमओ तथा चिकित्सको को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में राजकीय एंव निजी चिकित्सालयो द्वारा बुक किये गये क्लेम एंव भर्ती किये गये मरीजो की समीक्षा करते हुए स्पेशलिस्ट सेवाओ के केस अधिक पंजीकृत करने  के निर्देश दिये। चिकित्सा संस्थानो की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्यतः की जावे, दैनिक रिपोर्ट जिला स्तर को भिजवायी जावे। उन्होने सीएचसी कपासन एंव भदेसर द्वारा संस्थान में दवा उपलब्ध होने बाद भी पोर्टल पर नोट अवेलेबल ईन्द्राज किये जाने से जांच एंव सम्बन्धित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। एमएनडीवाई में पर्चीयो के कम ईन्द्राज की प्रगति को सुधार करने एंव निःशुल्क जंाच योजना में जांचो को बढाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। सीएचसी बोहेडा, काटुन्दा, पारसोली पर जांचे कम हो रही है, जिसे गम्भीर लेते हुए बीसीएमओ को सुधार के निर्देश दिये। डॉ रामकेश गुर्जर द्वारा चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न गति विधियो की प्रस्तुतीकरण के माध्यम से समीक्षा की गई। डॉ महेन्द्र शर्मा द्वारा खण्डवार परिवार नियोजन गतिविधियो की समीक्षा कर कम प्रगति के चलते आवश्यक सुधार के निर्देशित किया। विनायक मेहता ने बैठक मे आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रो, जन आरोग्य समिति की समीक्षा कर पोर्टल पर बैठको का पोर्टल पर ईन्द्राज करने हेतु बताया। डॉ देवीलाल धाकड ने अवगत कराया कि जो संस्थान ई-औषधि सॉफ्टवेयर पर राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार 8 बिन्दुवार ईन्द्राज कार्य नहीं कर रहे है, जिससे उनकी प्रगति चिकित्सा संस्थानवार जिला स्तर से रेंक कम आ रही है। उन संस्थान का प्रत्येक बिन्दु का विश्लेषण कर तुलनात्मक प्रगति प्रस्तुत करने हेतु बीसीएमओ को निर्देशित किया। डॉ जोगेश भारद्वााज ने प्रभारियो को मौसमी बीमारियो के प्रभावी नियंत्रण एंव रोग निरोधात्मक गतिविधियो के गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन कर गतिविधियो को सम्पादित करने के निर्देश दिये। बैठक में समस्त बीसीएमओं, प्रभारी-सीएचसी एवं बीपीएम, संजना अग्रवाल, डीएनओ, खुशवन्त कुमार हिण्डोनिया, अविनाश उपाध्याय, अनिल शर्मा, राजेन्द्र कुमार खटीक, शफीक ईकबाल शैख, देवीलाल भील सहित अन्य सलाहकार व कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Next Story