बालवाहिनी समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित

बालवाहिनी समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित
X

 भीलवाड़ा BHN. । बालवाहिनी समिति की त्रैमासिक बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती चंचल मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्राईवेट केब, ऑटो एवं वेन से बच्चों को लाने एवं ले जाने वाले वाहनों का रिकॉर्ड संधारण हेतु निजी स्कूल प्रबन्धकों को तथा वाहन चालकों का पुलिस सत्यापन करवाना अनिवार्य करने हेतु पाबन्द किया। उन्होंने बाल वाहिनी चालकों के लिए न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव रखने वाले वाहन चालक को ही रखा जायें, इसके लिए स्कूल प्रबन्धकों को निर्देश दिये।

पुलिस उप अधीक्षक (शहर) ने कहा कि छात्र-छात्रों द्वारा बिना लाईसेन्स के विद्यालय में आने-जाने हेतु अपने निजी वाहन का उपयोग करने वालों के विरूद्ध छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के नाम चालान बनाने की कार्यवाही की जायेगी। महिला आश्रम स्कूल के प्रबन्धक ने कलेक्ट्रेट रोड़ पर अतिक्रमण हटाने के लिए निवेदन करने पर अध्यक्ष द्वारा नगर परिषद को अतिक्रमण हटाने हेतु पाबन्द किया गया।

बैठक में जिला परिवहन अधिकारी एवं सदस्य सचिव बालवाहिनी समिति श्री रामकृष्ण चौधरी ने गत बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालना के संबंध में चर्चा की। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बच्चों के सुरक्षित परिवहन की नैतिक जिम्मेदारी स्कूल प्रबन्धन की निर्धारित की गयी एवं बाल वाहिनी नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने के बारे में बताया।

नगर विकास न्यास के सहायक अभियन्ता, श्री अरविन्द व्यास ने शहर के सभी स्कूलों के 50 फिट के दायरे में सड़क मार्किंग एवं फर्नीचर लगाने के लिए निविदा आंमत्रित कर निविदादाता को कार्यादेश प्रदान कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के संबंध में अवगत कराया।

समन्वयक   शांती लाल जैन ने निजी स्कूल द्वारा शहर की सभी विद्यालयों में रोड़ सेफ्टी क्लब की स्थापना आगामी सात दिवस में पूर्ण करने के बारे बताया। गत बैठक में मोस्ट सेफ स्कूल अवार्ड एवं बेस्ट रोड़ सेफ्टी क्लब के संबंध में लिये गये निर्णय को शीघ्र क्रियान्वियन हेतु समिति को निर्देश दिये गये।
 
 

Next Story