आठ अल्पसंख्यकों की हत्या पर पूछा सवाल, बोले- पहले PAK की हालत संभालें फिर ज्ञान दें
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत दौरे पर हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन में शामिल होने के लिए गोवा आए हैं। भुट्टों के दौरे पर ऑल इंडिया सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तानी मंत्री से हाल ही में पाकिस्तान में हुए अल्पसंख्यकों की हत्याओं पर टिप्पणी करने के लिए कहा है। गुरुवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अलग-अलग गोलीबारियों में आठ शिक्षकों की मौत हुई थी।
वर्तमान भारतीय सरकार पर लगाते हैं दोष
पाकिस्तान में हुए गोलीकांड में अल्पसंख्यकों की हत्या पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं किया जाना चाहिए। चिश्ती ने कहा कि पाकिस्तानी नेताओं को पहले अपना देश संभालना चाहिए फिर दूसरों को सलाह देनी चाहिए। भुट्टो हमेशा भारत में अल्पसंख्यक हिंसा की आलोचना करते हैं। हिंदुस्तान में बढ़ती हिंसा के लिए वह हमेशा हिंदुत्व विचारधारा वाली वर्तमान सरकार को दोषी मानते हैं।
ज्ञान न दें
चिश्ती का कहना है कि भुट्टो को पहले पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों की हत्याओं और हिंसाओं पर जवाब देना चाहिए। हम आठ अल्पसंख्यकों की हत्या की निंदा करते हैं। पहले आप अपना देश संभालिए, जो आप खुद नहीं कर सकते उसके लिए दूसरों को ज्ञान न दीजिए।
पाकिस्तान सरकार से आग्रह
चिश्ती ने पाकिस्तान सरकार और मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं के धर्म परिवर्तन के लिए की जाने वाली जोर-जबरदस्ती वाली खबरें आती रहती हैं। मैं पाकिस्तान सरकार ने आग्रह करता हूं कि अपने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। पाकिस्तानी धरती पर बसे आतंकवाद को नष्ट करें। पाकिस्तान से पूरी दुनिया यही मांग करती है।
यह है पूरा मामला
अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर जनजातीय जिले में गुरुवार को घात लगाकर की गई गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में आठ स्कूली शिक्षकों की मौत हो गई। इसके अलावा खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में ही आतंकियों ने गोलीबारी की। इस दौरान छह सैनिकों की मौत हो गई। सेना के मुताबिक, गोलीबारी उत्तरी वजीरिस्तान के दीर दुनी इलाके में हुई। इलाके में छिपे आतंकियों को मार गिराने के लिए अभियान जारी है। पाकिस्तान के सुरक्षा बल आतंकवाद के खतरे को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।